कोलकाता । श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल की ओर से कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी मेले का आयोजन कोठारी पार्क (निम्बूतल्ला) में किया गया । समाजसेवी सुशील कोठारी, शिविर प्रभारी राम कुमार बिनानी, जय नारायण मूंधड़ा ने बताया गोपाष्टमी मेले का शुभारम्भ बुलाकी दास मिमानी एवम् श्रद्धालु भक्तों द्वारा गौपूजन के साथ हुआ । पार्षद मीना पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, जनार्दन अग्रवाल, अमरनाथ सिंह (मुन्ना सिंह), मनीष बिस्सा, प्रकाश किल्ला, अरुण चौरसिया, राजेश करनानी, विजय बिनानी, राजकुमार व्यास, हरी सादानी, वरुण बिनानी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । सुशील कोठारी ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अमृत तुल्य दूध देने वाली गौमाता की सेवा करने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा गौसेवा, गोसंरक्षण के प्रति भारत में चेतना जागृत हुई है ।