रानीगंज/ अंग्रेजों के जमाने का प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह भरारा क्लब के विकास में अभूतपुरव भूमिका निभा रहे हैं। उनके टीम के सभी सदस्य क्लब के विकास के काम में हमेशा प्रयासरत है। सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने उन पर भरोसा करके उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में भारी मतों से विजयी दिलाया है उनका कहना है कि सदस्यों के विश्वास पर मुझे खरा उतरना है एवं सभी का सहयोग लेकर क्लब में और भी कई सुविधाएं एवं योजनाएं तैयार की गई है आसनसोल क्लब का नाम वर्तमान समय में भी धनबाद से लेकर दुर्गापुर तक एवं एवं अन्य के जिलों में प्रसिद्ध है हम लोगों का प्रयास है धीरे-धीरे क्लब का नाम पूरे पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध हो। युवाओं के लिए खेलकूद के कई और भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।सरदार अमरजीत सिंह बरारा आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार अध्यक्ष के पद पर गुरु की सेवा करते आ रहे हैं।