कोलियरी बचाओ कमेटी द्वारा प्रदर्शन जारी

 

नितुरिया : ईसीएल सोदपुर एरिया की दुबेश्वरी कोलियरी को निजीकरण के विरोध में मंगलवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा दुबेश्वरी कोलियरी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर तृणमूल नेता शांतिभूषण प्रसाद यादव के अलावा तेजनारायण राम, नवनी चक्रवर्ती, किनु चक्रवर्ती, सुशील डे, जय प्रकाश महतो, जिला परिषद सदस्य बाबुजन हेम्ब्रम, पारबेलिया एच एम एस के दिनेश बोस, जमिहारा संग्राम कमिटी, क्षेत्रीय लोग व श्रमिक उपस्थित थे।
इस दौरान संबोधित करते हुए शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि 1 अक्टूबर से निजी कंपनी द्वारा यहां प्रोडक्शन करने की बात थी। लेकिन हम लोगों ने नहीं करने दिया। इस तरह से जैक की जीत हुई है। उन्होंने बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को आंदोलन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि हमारे सांसद अरूप चक्रवर्ती हमारे लिये चिंतित हैं। कल रात ही उन्होंने यहां आने की बात की थी। लेकिन हमने कहा कि कि वह ऊपर देखें, हम यहां संभाल रहे हैं जब आपकी जरूरत पड़ेगी तब अवश्य आईएगा। श्री यादव ने कहा कि हम लोग किसी भी तरह से इसको कोलियरी में उन्हें निजी कंपनी को प्रवेश नहीं करने देंगे। अगर एक कोलियरी में यह प्रवेश कर गए, तो सोदपुर एरिया की कोई भी कोलियरी बाकी नहीं रहेगी। आज कहा जा रहा है कि आप जिस खिलाड़ी में जाना चाहे जा सकते हैं। लेकिन जिस कोलियरी में भी जाएंगे कल उसे भी तो निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। कहा कि इस कोलियरी के चलते हैं हमारे आसपास के लोग भी निर्भर हैं। जीविका चल रही है। अतः हमारी लड़ाई चलेगी। उन्होंने सभी से एक जुट के साथ इसमें शामिल रहने की बात की। कहा कि जब तक कोलियरी को पचड़े से दूर नहीं कर देते तब तक शांति नहीं मिलेगी। कहा कि पूजा में भी कोई शांति से नहीं बैठे, 24 घंटा कोलियरी में प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?