
रानीगंज। रानीगंज टीडीबी कॉलेज की एक छात्रा के साथ बाहरी पूर्व छात्रों द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के विरोध में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की ओर से आक्रोशित जुलूस निकाला गया और रानीगंज थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। डीयूएफआई का आरोप है कि कॉलेज परिसर के अंदर दिनदहाड़े इस छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ, जो कि एक निंदनीय और शर्मनाक घटना है। डीवाईएफआई ने कहा कि टीडीबी कॉलेज इस जिले का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है और ऐसे में इस तरह की घटना समाज में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज में बाहरी लोगों की घुसपैठ पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, उन्होंने कॉलेज परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।डीवाईएफआई के नेता गौरव ढल ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक संरक्षण का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीडीबी कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और रानीगंज के विधायक तपस बनर्जी इस घटना से अवगत होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि कॉलेज में छात्र परिषद का गठन जल्द से जल्द हो और पुलिस प्रशासन कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
