
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के बाशड़ा इलाके की एक परित्यक्त खुली कोयला खदान से ईसीएल के एक कर्मी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से लापता था और उसके परिवार ने रणिगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार का आरोप है कि उक्त कर्मी की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका के मद्देनजर हर पहलू की बारीकी से छानबीन कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
