जामुड़िया के सायर पाड़ा के इलाके में एक घर के ढह जाने से दो लोग घायल

 

जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित जामुड़िया दो नम्बर सायर पाड़ा के इलाके में एक घर के ढह जाने से दो लोग घायल हो गए।घटना के विषय में जानकारी देते हुए इस घर में रहने वाली एक महिला बिजुलिकी रुईदास ने बताया कि मैं हमारे पती एवं नातिन इस घर में सोए हुए थे।वही सुबह में अचानक घर का एक हिस्सा गीर गया जिससे हम तीनों के ऊपर ईट मिट्टी एव टुटा हुआ एलबेसटर आ गिरा।स्थानीय लोगों की मदद से हमलोगों को इलाज के लिए अखलपुर स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया।उन्होंने कहा की यह ईश्वर का आशीर्वाद था कि केवल घर का एक हिस्सा गिरा अगर पुरा गिरा होता तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।उन्होंने कहा की बच्चे को लेकर घर में रहने में भयभीत लग रहा है।वही यहां के जो भी जन प्रतिनिधि हैं उन्हें मैं जल्द से जल्द घर बनाने के लिए विनती करती हुं।वही इस बारे में पुछे जाने पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सीताराम रूईदास ने कहा कि इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिलने पर पीड़ित के घर पहुंच कर इन्जीनियर को फोन किया गया एवं तत्काल एक तिरपाल का व्यवस्था किया गया।उन्होंने कहा की इस घर में रह रहे तीन लोगों को चोट भी लगी है उन्हें अखलपुर स्वस्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?