आसनसोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। हावड़ा–गया वंदे भारत एक्सप्रेस, देवघर–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा–भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस। आसनसोल रेलवे स्टेशन से एक और वन्दे भारत ट्रैन का परिचालन शुरू हुआ आसनसोल स्टेशन पर गया से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रैन के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। मौके पर समाजसेवी पवन गुटगुटिया, भाजपा नेता अभिजीत राय एवं रेलमंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सही मायने में विकसित बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रति भी नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह है वह हमेशा चाहते हैं कि पूरे देश के साथ-साथ बंगाल भी तरक्की करें इसलिए रेलवे की परियोजनाओं में बंगाल को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाता है आसनसोल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आसनसोल रेलवे स्टेशन से होगा यही इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के लिए आसनसोल का क्षेत्र कितना महत्व रखता है