कोलकाता । आदित्य बिड़ला ग्रुप कम्पनी एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज ने श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिये सीटी स्कैन मशीन प्रदान की । उद्घाटनकर्ता एस्सेल माइनिंग के वरिष्ठ अध्यक्ष समाजसेवी आर पी पसारी ने कहा बिड़ला परिवार की मानव सेवा, समाज सेवा नीति, सिद्धान्त के अनुरूप जनकल्याण के सेवार्थ समर्पित संस्थाओं को कम्पनी सी एस आर के अंतर्गत सहयोग प्रदान करती है । आर पी पसारी एवम कम्पनी के सी एफ ओ अरुण गर्ग ने चिकित्सा सेवाओं में हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर, समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका ने श्रद्धेय पुष्कर लाल केडिया का स्मरण करते हुए चिकित्सा सेवाओं के लिये श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल प्रबंधन की सराहना की । विश्वम्भर नेवर ने आर पी पसारी के साथ अपने घनिष्ठ सम्बन्ध का जिक्र करते हुए कहा बिड़ला परिवार का शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है । अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष जगमोहन बागला, प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, दीपक बंका, हेमचन्द अग्रवाल, मनोज पराशर एवं कार्यकर्ताओं ने किया । हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा सेवा और समर्पण की शताब्दी यात्रा पूर्ण कर श्री विशुद्धानन्द हॉस्पिटल ने कोलकाता के चिकित्सा संस्थानों में विशिष्ट स्थान कायम किया है । 17 बेड की स्मार्ट आई सी यू, डायलीसिस, ऑर्थोपेडिक, डिजिटल एक्स रे़, डेंटल, नई लिफ्ट, फायर सेफ्टी सिस्टम एवं सभी विभागों की निरन्तर प्रगति की जानकारी देते हुए सभागार निर्माण, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, नए ए सी वार्ड के निर्माण एवम नवीनीकरण की योजनाओं की जानकारी दी तथा बिड़ला ग्रुप कम्पनी एवम सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । धन्यवाद ज्ञापन सुरेश बेरीवाल एवं समारोह का संचालन दीपक बंका ने किया । बलदेव केडिया, ईश्वर गुप्ता, मोहन केडिया, अनिल चौधरी, राधेश्याम सोनी, पवन फतेहपुरिया, नरेन्द्र बागड़ी, विष्णु मस्करा, नीरज खेतान, विनोद जालान, लायन मोहनलाल अग्रवाल, चांद रतन लखानी, गोपालदास दमानी, नंदकिशोर लाखोटिया, सुरेन्द्र डागा एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।