रानीगंज। रानीगंज के तिवारी पाड़ा के विवेक बागड़ी नाम के युवक की असामान्य मौत से इलाके सनसनी फैल गई।अंततः गलत इलाज के लिए आर्थिक मुआवजा दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।घटना के संदर्भ में पता चला है कि राजा बागड़ी उर्फ विवेक लोकप्रिय फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी रहा है और कई गेम जीतकर मोहल्ले का नाम रोशन कर चुका है. कई पदक भी बेहतर खेल के लिए प्राप्त कर चुका था,वह अपने मधुर व्यवहार के कारण आस- पड़ोस में सबका दिल जीत जीत ता रहा। बीते मंगलवार शाम को युवक अचानक शारीरिक बीमारी से पीड़ित होने लगा, तो परिवार के सदस्य उसे रानीगंज के महावीर कोलियरी के डॉक्टर के पास ले गये, जिन्होंने उसका इलाज किया। लेकिन चिकित्सा के दरमियान ही युवक का स्थिति बिगड़ने लगा। इसके बाद डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाने को कहा तो उसके परिजन उसे रानीगंज के निजी अस्पतालों में ले गए, जहां उन्होंने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की घटना से सनसनी फैल गई।इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की और पुलिस ने शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.इधर,इस घटना को लेकर रात से लेकर बुधवार की सुबह तक उनके पड़ोसी और रिश्तेदार थाना परिसर में जुटे रहे और मृतक के परिजनों ने दोषी चिकित्सक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना में शामिल डॉक्टर ने आर्थिक सहायता देने का वादा किया और स्थिति सामान्य हुआ। खबर लिखें जाने तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
