जामुडिया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत धसल गांव के लोगों द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर गगन कारखाना के एक इकाई को बंद कर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान कारखाना गेट को जाम कर दिया गया जिससे अंदर व बाहर जाना निषेध रहा।सुबह 8 बजे से ग्रामीणों द्वारा गेट जाम कर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कारखाना में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग किया गया।इसके साथ ही कारखाना से उत्पन्न होने वाले प्रदूषित गैस से बचाव के लिए प्रबंधन को उचित कदम उठाना होगा।वही गांव के विकास कार्य के लिए भी कंपनी की ओर से व्यवस्था करना होगा।ग्रामीणों ने कहा की अवैध रूप से कारखाना द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया है।स्थानीय निवासी परितोष रूईदास,संदीप रूइदास आदि ने कहा कि आदिवासियों की जमीन दखल किया जा रहा है।जंगलों को काटकर जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की यह कारखाना पूरी तरह अवैध ढंग से संचालित हो रही है।उन्होंने बताया की कारखानों के कारण सिंघारन नदी का पानी दूषित हो गया है तथा उपयोगविहीन हो चुका है।वही कारखानों के दूषित पानी से खेतो में लगे धान के फसल नष्ट हो गए है।ग्रामीणों द्वारा लगभग 4 घंटो तक फैक्ट्री गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।वही सूचना पाकर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया गया।वही इस विषय में कंपनी प्रबंधन से संपर्क साधने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।