चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव हर्ष आस्था एवं भक्ति भावना से संपन्न

कोलकाता : श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल का चार दिवसीय चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से विशिष्ट राजनीतिक गण और सामाजिकगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ। चार दिवसीय चतुर्थी महोत्सव के अंतिम दिन चेयरमैन रेखा, सुशील कोठारी ने सपरिवार 1008 लड्डुओं का भोग लगाया और हवन किया।
चार दिवसीय चतुर्थी महोत्सव के कार्यक्रम में भजन संध्या नृत्य नाटिका और सुंदरकांड पाठ का भक्तों ने आनंद उठाया।
चौथे दिन एक विराट शोभा यात्रा निंबुतला चौक से आरंभ होकर बड़ा बाजार के विभिन्न अंचलों से गुजरती हुई अहिरीटोला घाट में इसका समापन हुआ।

 

अहिरीटोला घाट पर आरती करके गणेश जी की प्रतिमा का गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू फिर से आ के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में जनार्दन अग्रवाल, अमरनाथ सिंह, सजन शर्मा, अशोक द्वारकानी ,हरिनारायण भट्टड, राजेंद्र कोठारी, अभिषेक अशोपा, पवन शर्मा ,प्रकाश किल्ला ,विशाल कोठारी, मनीष बिस्सा,मधुसूदन सफ्फर ,अरुण चौरसिया ,रणजीत सिंह, सरोज मंडल और काफी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?