जामुडिया।जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोगड़ाचट्टी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सड़क पर एक बड़ा गौफ अचानक से बन जाने के कारण स्थानीय लोगों के मन में भय का माहौल बन गया है इस बड़े गौफ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें खतरनाक स्थिति में आ गई है, घटना है सोमवार सुबह की, खबर पाकर श्रीपुर फाडी की पुलिस और जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंचे, इस घटना की खबर मिलते ही आसनसोल नगर निगम के एमआईसी सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रसनजीत मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग करवा दी, इस घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गई है, इस मौके पर एमआईसी सुब्रत अधिकारी ने बताया कि मुझे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि बोगडाचट्टी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के सड़क पर एक बड़ा सा गौफ बन गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है इस गौफ के कारण सड़क के ऊपर चलने वाली गाड़ियों के लिए भी भय का माहौल है, अभी तक इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि किस कारण से इतना बड़ा गौफ बन गया है हमने इस विषय को लेकर पीडब्लूडी, ईसीएल और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारियों को इस विषय को लेकर सूचना है एवंम कहां गया है कि किस कारण से ऐसा हुआ है यह पता लगाए बोगडाचट्टी इलाके का रहने वाले एक युवक ने बताया कि बीते कई दिनों से सड़क बैठ रही थी परंतु अचानक से बीते रविवार की रात को करीब चार फ़ीट गहरा एक बड़ा सा गौफ बन गया, रात के समय हम स्थानीय लोगों ने इस गौफ को चारों तरफ से ईटों के द्वारा घेर दिया गया एवं इसके ऊपर एक लाल कपड़ा लगा दिया, ताकि इस सड़क से गुजरने वाली गाड़ियां इस गौफ के कारण घटनाग्रस्त ना हो, अगर रात को कोई भी माल गाड़ी इस गौफ के ऊपर से गुजरती तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी