कोलकाता । श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गये । प्रदीप नैयर ने बताया मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित मन्दिर में प्रतिदिन श्रद्धालु भक्त भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं । समाजसेवी सुशील गोयनका एवम मन्दिर के ट्रस्टियों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता व्यवस्था के लिये सक्रिय रहते हैं । सुभाष मुरारका ने बताया 7 सितम्बर से 11 सितम्बर तक गणेश चतुर्थी महोत्सव में भागवताचार्य श्रीनिवास शर्मा श्रीजी, भजन गायक गोपाल डालमिया, डिम्पल अग्रवाल, विश्व जागृति मिशन ट्रस्ट (कोलकाता परिवार), डिम्पल भूमि, मान्या अरोड़ा, शुभम – रूपम द्वारा भजनों की अमृत वर्षा विशेष आकर्षण है । महोत्सव में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका, बनवारी चौधरी, देवकी नंदन गुप्ता, राजकुमार गोयनका, कमल सराफ, राजकुमार कटारुका, सुभाष सराफ, उदय चौधरी, आलोक बेनीरामका, सुनील अग्रवाल, राजकुमार अरोड़ा एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं । सुशील गोयनका ने श्रद्धालु भक्तों तथा शान्तिपूर्ण व्यवस्था के लिये प्रशासन तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।