कोलकाता । प्रेममय भक्ति मन्दिर, पीएस मैग्नम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आस्था – भक्ति भाव से भगवान श्रगणेश के अलौकिक दर्शन कर श्रद्धालु भक्तों ने पूजा – अर्चना की । मुकेश अग्रवाल ने कहा सिद्धिविनायक भगवान श्रीगणेश भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं । भगवान श्रीगणेश की पूजा से सुख – समृद्धि प्राप्त होती है । सुशील अग्रवाल, रवि गोयल, श्रीबल्लभ दुजारी, विनोद तोषनीवाल, विनोद गोयल, राजेश गर्ग, समितेश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गाड़ोदिया, ओम प्रकाश तोसावड़, नारायण दास भट्टड, आलोक पोद्दार, संजीव बियानी, बरूण भानीरामका, राजेश अग्रवाल, संजय पृथानी, अशोक सोनी, सुनील सिंघानिया एवम पीएस मैग्नम परिवार ने आस्था, भक्ति भाव से भगवान श्रीगणेश का पूजन किया ।