
जामुड़िया। जामुड़िया के इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कलस्टर स्पंज कारखाना के गेट के सामने शव रखकर मृत श्रमिक के आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसको लेकर कारखाना के सामने उत्तेजना फैल गई। आखिरकार बुधवार रात से प्रदर्शन कर रहे परिजनों और स्थानीय लोगों को आश्वासन मिलने पर कारखाना के गेट से मृत श्रमिक के शव को हटाया गया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विगत 13 अगस्त को जामुड़िया के इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कलस्टर स्पंज लिमिटेड कारखाना में काम करने के दौरान जामुड़िया के शेखपुर निवासी शिबू टुडू नामक श्रमिक की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें इलाज के लिए आसनसोल ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। जहां 28 अगस्त की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नौकरी की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार रात 9 बजे से कारखाना के गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। करीब 15 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद कारखाने के अधिकारियों ने मृतक परिवार की मांगें मानने का आश्वासन दिया और विरोध समाप्त हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि इकड़ा के कलस्टर स्पंज लिमिटेड कारखाना में काम करने वाले शिबू टुडू की बुधवार रात अचानक मौत हो गई, उनके दो बच्चे हैं घर में कमाने वाला वही एक था इसलिए सीबू के परिवार के भरण-पोषण के लिए नौकरी की मांग को लेकर बुधवार रात से ही धरना किया गया।
