चिरेका के फतेहपुर मार्केट एरिया स्थित अनाधिकृत 79 दुकानों का किया गया डेमोलिशन

चित्तरंजन,22 .08.2024:चित्तरंजन रेल कारखाना (चिरेका ) के फतेहपुर मार्केट एरिया में अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर क़ानूनी तौर पर निर्मित अनाधिकृत 79 दुकानों को आज 22.08.2024 को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया। उक्त डेमोलिशन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।
फतेहपुर मार्केट के जिन दुकानों को आज डेमोलिश किया गया उनका निरीक्षण दिनांक 15.01.2024 और 15.02.2024 को किया गया तथा निरीक्षण के पश्चात मौखिक तौर पर उसी दिन उन अनाधिकृत दुकानों को खाली करने के लिए कहा गया था। पर्याप्त समय देने के बाद 22.04.2024 को Public Premises (Eviction of unauthorized occupants) Act 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा 15.07.2024 को इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया। जिस में अतिक्रमणकारियों को 25.07.24 तक अनाधिकृत दुकानों को स्वतः हटाने का पर्याप्त समय दिया गया था।
07.08.2024 को Estate Officer द्वारा डेमोलिशन का आदेश जारी किया गया और 13.08.2024 को फिर से नोटिस जारी किया गया जिसमे अतिक्रमणकारियों को 22.08.2024 के भीतर खाली करने के लिया कहा गया था ।
परन्तु इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर प्रशासन द्वारा 22.08.2024 को इन 79 अनाधिकृत दुकानों को डेमोलिश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?