चिरकुंडा। चिरकुंडा के गांजा गली स्थित अग्रसेन भवन में द योगा इंस्टीट्यूट मुंबई व मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा के सौजन्य से महिलाओं के लिए लगाए गए तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन योग के गुर सिखाए गए। योगा शिक्षक के रूप में द योगा इंस्टीट्यूट मुंबई की सीनियर फैकल्टी पूजा हेलीवाल ने दर्जनों महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण दिया।हेलीवाल ने योग शिविर में ताड़ा आसन,एकपद आसन,वीरभद्र आसन,अधो मुख स्वशासन,भुजंग आसन,मर्जनी आसन,पर्वत आसन आदि आसन के गुर सिखाए।उन्होने कहा कि महिलाओं को योग को लेकर विशेष रूप से जागरूक होने की जरूरत है। योग एक जीवन शैली है जिसे अपने जीवन में पूरी तरह से उतारने की जरूरत है।उन्होने कहा कि शिविर के अंतिम दिन भी सुबह व शाम के सत्र में योग सिखाया जाएगा।
मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उषा जिंदल, भगवती रुंगटा, सुमन गढ़याण, श्रद्धा गढ़याण व निलय गढ़याण आदि थे ।