
आसनसोल। आसनसोल में हाल ही मे आए बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई थी।एक दिन की लगातार बारिश से पूरा पश्चिम बर्दवान जिला मे बाढ़ जैसा हालत उत्पन्न हो गया था।आसनसोल में बाढ़ की भयावह स्थिति के कारण चार लोग चंचल बिस्वास, गौरांग रॉय, इफ्तिखार अहमद और रोहित रॉय की जान चली गयी थी। इस घटना को लेकर प्रशासन ने इन चारों के परिवारों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था जिसको देखते हुए आसनसोल के बीएनआर स्थित सर्किट हाउस में आज राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस पोन्नाबलम, एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य,बोरो चेयरमैन अनिमेष दास की मौजूदगी में इनमें से दो मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दिए जाने वाले मुआवजा का चेक प्रदान किया गया अन्य दो मृतकों के परिजनों को भी यह सहायता राशि जल्द पहुंचा दी जायेगी।इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि कुछ दिनों पहले आसनसोल में जो भारी बारिश हुई थी उसकी वजह से बाढ़ आई थी
जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
