चिरकुंडा।भाजपा चिरकुंडा मंडल की बैठक शुक्रवार को कुमाधुबी कोलियरी स्थित सामुदायिक भवन में नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चिरकुंडा मंडल के प्रभारी अखिलेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में हर घर तिरंगा फहराने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष, अरविंद सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष रानी केराई व मंत्री अनिल यादव व वरिष्ठ नेता प्रदीप अग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया जिसके तहत चिरकुंडा मंडल के लिए संयोजक जगरन्नाथ सिंह व सह संयोजक अभिषेक दास को बनाया गया है।.साथ ही चिरकुंडा मंडल के 39 बूथों के लिए 14 शक्ति केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों के लिए अलग अलग प्रभारी बनाया गया है। इसके तहत निरसा विधानसभा में 11 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। यह यात्रा विधान सभा के सभी क्षेत्रों का दौरा करते हुए चिरकुंडा शहीद चौक पर स्थित शहीदों को माला पहना कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। वहीं सभी शक्ति केंद्र के प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के हरेक घरों पर तिरंगा लगवाने का जिम्मा दिया गया है। बैठक में रानी केराई,अनिल यादव,प्रदीप अग्रवाल, जगरन्नाथ सिंह, पप्पू सिंह, सुरेश सिंह, लड्डू झा, जयप्रकाश सिंह, बुलन बाउरी, नंदलाल कुमार,विमल यादव, विजय राय, जेके सिंह, रीना बनर्जी, सुनीता देवी, मून विलियम, मिथलेश कुमार, राज मिश्रा आदि थे।