
अंडाल। गुरुवार से हो रही बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी दुर्गापुर अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे से सभी हवाई सेवा बंद रहा। रविवार को भी हवाईअड्डे पर सामान्य नही हुई विमान परिसेवा, जिसको लेकर अंडाल के नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। वही परीसेवा को लेकर यात्रियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर लोगों मे आक्रोश है।हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार को दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया था,शुक्रवार को एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पानी घुस गया था। बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली जाने वाले कुल तीन फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। ऐसे में शनिवार को दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर भी यही तस्वीर कैद हुई। वही काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे के अधिकारीयों ने यात्रियों की सेवा न कर पाने पर अफसोस जताया।
