जम्मू । नगर के भगवती नगर आधार शिविर से 1,112 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। अब तक 36 दिन में 4.90 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
रविवार सुबह 3.25 बजे भगवती नगर यात्री निवास से 1,112 श्रद्धालुओं का जत्था दो सुरक्षाबलों की निगरानी में घाटी के लिए रवाना हुआ। इनमें से 11 वाहनों का पहला काफिला 204 यात्रियों को लेकर उत्तर कश्मीर बालटाल बेस कैंप के लिए और 39 वाहनों का दूसरा काफिला 908 तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा कश्मीर हिमालय पर समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। श्रद्धालु पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग या उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं। इस वर्ष यात्रा 52 दिन चलेगी और 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन त्योहारों के दिन संपन्न होगी।