कोलकाता, 3 अगस्त । पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ राशन घोटाले में 20 करोड़ रुपये की राशि अनिसुर और अलिफ के पास रखने का आरोप लगा है। एसएसकेएम अस्पताल में बैठकर लिखी गई ज्योतिप्रिय की चिट्ठी के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने यह दावा किया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, ज्योतिप्रिय मल्लिक ने परिवार के सदस्यों को लिखी चिट्ठी में शेख शाहजहां, शंकर आढ़्य, मुकुल और विदेश के नाम का उल्लेख किया है। ‘विदेश’ का तात्पर्य अनिसुर और ‘मुकुल’ का तात्पर्य अलिफ से है। चिट्ठी में कहा गया है कि अगर पैसे की जरूरत हो तो शाहजहां, शंकर आढ़्य, और मुकुल मदद करेंगे। मुकुल हर महीने 10 लाख रुपये देंगे, जो कि ब्याज की रकम है।
जांच एजेंसी का दावा है कि बैंक में जमा राशि पर ब्याज दर छह प्रतिशत है, और हर महीने 10 लाख रुपये ब्याज देने का मतलब है कि अनिसुर ब्रदर्स के पास करीब 20 करोड़ रुपये जमा थे। इसी कारण से उन्हें हर महीने 10 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था।
अनिसुर और अलिफ द्वारा ज्योतिप्रिय को पैसे भेजने के भी प्रमाण ईडी के पास हैं। दोनों ने नकद और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से करीब 2.5 करोड़ रुपये की राशि ज्योतिप्रिय को भेजी है। इसमें से 94 लाख रुपये नकद भेजे गए, जबकि 70 लाख रुपये उनके कंपनी के खाते से ज्योतिप्रिय की कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, बाकिबुर रहमान की कंपनी के खाते से भी 90 लाख रुपये अनिसुर और अलिफ के खाते में भेजे गए थे।