सना मकबूल बनी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विजेता, रैपर नाज़ी रहे उपविजेता

Sana

 

पिछले कुछ महीनों से चल रहे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विजेता आखिरकार सामने आ गया है। सना मकबूल ने नेजी और रणवीर शौरी को टक्कर देकर बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर लिया है। सना के विनर बनते ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सना शुरुआत से ही अपने गेम से फैंस को इंप्रेस करती नजर आईं। सना ने अपना गेम खुलकर खेला। सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 विनर की ट्रॉफी अपने नाम की। नेजी फर्स्ट रनर-अप और रणवीर शौरी सेकेंड रनर-अप हैं। अब सना को क्या इनाम मिला? हर कोई जानने को उत्सुक है।

अनिल कपूर ने विजेता की घोषणा की

आखिरकार अनिल कपूर ने सना और नेजी को स्टेज पर बुलाया। दोनों को स्टेज पर देखकर सभी परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद अनिल कपूर ने दोनों हाथ पकड़ कर विजेता के नाम की घोषणा की। जैसे ही अनिल ने सना का नाम पुकारा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने विजेता की ट्रॉफी जीत ली है। सना के जीतने पर नेजी ने उसे गले लगाया और बधाई दी। सना इस सीज़न की विजेता बनीं जबकि नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप रहे।

रणवीर के बाहर निकलते ही अनिल कपूर भावुक हो गए

ट्रॉफी न जीत पाने के कारण रणवीर को घर छोड़ना पड़ा। लेकिन रणवीर शौरी को बड़ा झटका लगा, रणवीर ने नहीं सोचा था कि उनका सफर टॉप 3 में खत्म हो जाएगा। रणवीर के आउट होते ही दीपक चौरसिया की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने अनिल से कहा कि सर मुझे बहुत दुख है कि मेरा भाई बाहर है। मैं सचमुच चाहता था कि वह शो जीते।

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर को क्या मिला?

पिछली बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता को 25 लाख रुपये मिले थे। तो इस साल भी विजेता को सिर्फ 25 लाख रुपये ही मिले। रणवीर शौरी को बिग बॉस की ट्रॉफी की परवाह नहीं थी, वह सिर्फ अपने बेटे के लिए 25 लाख रुपये चाहते थे।

शो में 16 प्रतियोगियों ने प्रवेश किया। इस सूची में सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीशा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?