आसनसोल:आसनसोल पानी पानी हो गया है l कल रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, मौसम विभाग का अलर्ट आज भी जारी है l पानी आज भी सारा दिन जारी रहने की सम्भावना है। ऐसे में गारूई नदी ओर नुनीया नदी आपने उफान पर है और नदी किनारे के निचले इलाके पूरी तरह से डूब चुके हैं। हालांकि निचले इलाके के लोग पहले ही घर खाली कर के निकल चुके हैं l इलेक्ट्रिक विभाग ने भी इन क्षेत्रो में लाइट काट दी है l इसी तरह से अभी भी बारिश जारी रही तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है ।आप इन नजारों को गौर से देखिए।शहर का रेल पार इलाका पूरी तरह से डूब चुका है।रेलपार के अलावा दिलदार नगर सहित दूसरे निचले इलाके का भी यही हाल है।
पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं l रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम उल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने दौरा किया। कुल्टी एवं बराकर इलाके के जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं l लोग रात से ही अपने घरों और दुकानों के सामान लपेट कर जितना ज्यादा हो सके, बचाने की कोशिस कर रहे हैं और ये पहली बार नहीं, ऐसा हर साल होता है l सरकार करोड़ो रूपये इन्ही गरुई ओर नुनीया नदी के उफान से लोगों को बचाने के लिए खर्च करती है किन्तु जैसे ही बारिश आती है इनकी पोल खुल जाती है l