आसनसोल। आसनसोल सहित उसके आस पास के क्षेत्रों में टोटो परिचालन प्रशासन के लिये सर दर्द बन चुका है। प्रशासन की ओर एक अगस्त से टोटो की जाँच करने का प्रचार किया गया था,किन्तु आईएनटीटीयूसी ने प्रशासन के साथ बैठ कर ये निर्णय लिया की सभी टोटो को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रुट लेना होगा, ओर लाइसेंस बनाना होगा।हलाकि इसको लेकर टोटो यूनियन की ओर से प्रशासन के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने कुछ और समय देने की बात कही.गुरुवार को जब ट्रैफिक पुलिस आसनसोल के एसबी गराई रोड पर टोटो के दस्तावेजों की जांच करने को लेकर टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया ओर सड़क जाम कर अपनी मांगे रखी,इनलोगो का कहना है कि वे कानून के अनुसार दस्तावेज बनाने के लिए सहमत हैं लेकिन उन्हें उन्हें समय देना होगा। और कागजी कार्रवाई के लिए सरकार ने जो राशि तय की उसे कम किया जाए। हमसब गरीब है किसी तरह कर्जा लेकर टोटो ख़रीदे है अब सरकार ये नियम लागु कर रही है।अचानक से इतना पैसा हमलोग कहां से लाये l हमें थोड़ा समय दिया जाये। अचानक से नियम लागु कर देने से हम सब भूखे मर जायेंगे।