जामुड़िया। माकपा जामुड़िया पूर्व एवं पश्चिम एरिया कमेटी की पहल पर दिवंगत जन नेता पूर्व सांसद बिकास चौधरी की याद में पडीहारपुर के बागसीमुलिया स्थित कॉमरेड बिकास चौधरी मेमोरियल हॉल में स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद बंशगोपाल चौधरी ने किया।जामुड़िया के माकपा नेता कॉमरेड तापस कवि,मनोज दत्ता,पश्चिम बंगाल ब्लड डोनर्स फोरम के अध्यक्ष कवि घोष और अन्य उपस्थित थे।इस शिविर में 5 महिलाओं समेत कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में जमा कराया गया। शिविर में शामिल सभी रक्त दाताओं को एक स्मृति प्रमाण पत्र और एक पौधा भेंट किया गया।