कोलकाता । धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर श्री गोवर्धन मठ, पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा, आशीर्वाद से पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, पश्चिम बंगाल की ओर से धर्म सभा मंगलवार दिनांक 6 अगस्त 2024 को सायं 4 बजे से संघश्री सभागार, जमुना भवन , 217, रविन्द्र सरणी कोलकाता में होगी । प्रेमचंद्र झा, संयोजक ने बताया पश्चिम बंगाल के प्रमुख संत – महात्मा एंव विद्वतजन तथा देवाशीष गोस्वामी, (अध्यक्ष, आदित्य वाहिनी, प. बं), पिंकी गोस्वामी (राष्ट्रीय महासचिव, आनन्द वाहिनी), समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, विनय दुबे, प्रदीप ढेढिया, मूलचंद राठी, राजकुमार मूंधड़ा, मालचंद चांडक, अशोक झा, दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा एवम धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता समारोह में उपस्थित रहेंगे । विनय दुबे, प्रदीप ढेढिया ने सभी श्रद्धालु भक्तों से सादर उपस्थित रहने का निवेदन किया ।