बराकर के एक धर्मशाला मे छुपकर रह रहे बिहार के तीन सूटर गिरफ्तार

बिहार गया के शेरघाटी कोर्ट मे अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर किया था फायरिंग…

रालोजपा नेता हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी फोटू खान की पेशी के दौरान हत्या करने की थी साजिस…

बराकर, पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुलटी थाना व बराकर पुलिस फाड़ी ने मिलकर संयुक्त रूप से बराकर रेलवे स्टेशन इलाके मे स्थित अग्रशेन धर्मशाला मे छापेमारी कर बिहार बक्सर जिला के रहने वाले तीन सूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपियों के पास पुलिस ने बैग मे भरे कुछ सामान भी जब्त किए हैं, जिसमे हथियार व कुछ अन्य जरुरी चीजें बरामद होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभीतक यह खुलासा नही किया है की गिरफ्तार आरोपियों के पास से क्या गिरफ्तार किया है और क्या नही, पर तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी की है इसकी जरूर उन्होने पृस्टि की है, जिनकी पहचान भी उन्होने बताया है, गिरफ्तार आरोपियों मे सिराज सिद्दीकी उर्फ़ पाली, मेहदी हसन और ददानी खान उर्फ़ तौकीर खान है, यह तीनो बिहार बक्सर जिले के रहने वाले हैं, इन तीनो आरोपियों के ऊपर बक्सर जिले मे आठ से नौ मामले जिनमे लूट, डकैती, हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो यह तीनो आरोपी बराकर स्टेशन रोड स्थित अग्रशेन भवन धर्मशाला मे एक महीने के लिये रूम बुक किए थे, इनको धर्मशाला मे रूम दिलवाने के लिये बराकर मनबड़िया के रहने वाले एक ऑटो चालक ने अपना रिस्तेदार बताकर रखवाया था और मेहदी हसन ने अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी जमा करवाया था और वह वहाँ तीन दिनों से रह रहे थे, तभी पुलिस को सुचना मिली और पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत मे पेश किया गया, बताया जा रहा है की यह तीनो आरोपी धर्मशाला मे रुकने से पहले बराकर बस स्टेण्ड मे मौजूद औरिएंट लॉज मे भी रुके थे, इसके अलावा यह तीनो आरोपी नियामतपुर स्थित रेडलाईट इलाका दिशा यौनपल्ली भी पिछले सात दिनों से जा रहे थे और प्रति दिन डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा पैसे खर्च करते थे, जिसमे यह तीनो आरोपी शराब शवाब के साथ -साथ हर तरह की ऐसो आराम की जिंदगी बिता रहे थे, बताया यह भी जा रहा की यह तीनो आरोपी बिहार पुलिस से छुपके रहने के अलावा आसनसोल मे एक बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने वाले थे, जिस अपराध को अंजाम देने से पहले यह तीनो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, ऐसे मे पुलिस इन तीनो आरोपियों को आसनसोल अदालत मे पेश कर चार दिनों की रिमांड मांगी है, जिसपर अदालत ने अपनी मुहर भी लगा दी है और आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जिसके बाद पुलिस बिहार गया के शेरघाटी कोर्ट फायरिंग मामला ही नही बल्कि आसनसोल मे की जाने वाली एक और अपराध की योजना का भी खुलासा कर सकती है, हम बताते चलें की एक सप्ताह पहले बुधवार को बुलेट पर सवार बदमाशों ने बिहार गया के शेरघाटी कोर्ट मे तबातोड़ फायरिंग की थी, कोर्ट परिसर मे की गई फायरिंग मामले के पीछे की अगर हम बात करें तो बिहार रालोजपा नेता अनवर अली खान हत्याकांड मामले का मास्टर माइंड व चर्चित बदमाश फोटू खान की कोर्ट मे पेशी के दौरान उसकी हत्या करने की साजिस थी, जिस साजिस के तहत बदमाशों ने सरेआम कोर्ट परिसर मे गोलीबारी भी की जिस गोलिबारी मे फोटू खान को गोली तो लगी पर उसमे वह मामूली रूप से घायल हो गया, साथ मे मौजूद एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया आनन -फ़ानन मे दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस पहुँच गई, वहीं बिहार पुलिस बंगाल मे के आसनसोल मे हुई गया शेरघाटी कोर्ट फायरिंग मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी के बाद चैन की सांस ली है, पर अब भी मामले मे फरार चल रहे दो आरोपी जो मामले मे एक लाइनर का काम कर रहे थे रजनीश और आरिफ की गिरफ़्तारी के लिये जगह -जगह छापेमारी कर रही है, हालांकि पुलिस ने घटना के दिन ही तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही धर दबोचा था बाकि के दो मौके से फरार होने मे सफल रहे, मामले मे चल रही जाँच के बाद पाँच लोगों की संलिप्तता पाई गई, जिनकी पहचान गया पुलिस ने जारी करते हुए, आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये सुचना देने वालों की उनकी नाम और पहचना गुप्त रखने के बात कर उचित इनाम देने की घोषणा भी की थी इस बिच उन पांचो मे से तीन की तो गिरफ़्तारी हो गई पर अब भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?