बराकर । प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब तबके के लोगों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने को लेकर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रवि यादव ने बराकर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया । इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े कल कारखाने कोलयरियो के बंद होने के बाद लोगों के आमदनी पर गहरा आधार पहुंचा है और आर्थिक तंगी लोगो की संख्या काफी बढ़ी है । उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला शासक को एक पत्र प्रेषित किया था । उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में 25% गरीब तबके के लोगों के बच्चों को निशुल्क पढ़ना अनिवार्य है । जिसको लेकर उन्होंने जिला शासक को पत्र लिखा । उन्होंने कहा कि जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शासक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्देश जारी किया है कि सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% निशुल्क बच्चों को शिक्षा देना होगा । श्री यादव ने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत इस तरह शिक्षा प्राप्त करना गरीब तबके के लोगों का अधिकार है जिसे कोई भी समाप्त नहीं कर सकता । उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से जुड़ा है और उसकी इच्छा किसी निजी स्कूलों में शिक्षा लेने की है तो उसका नामांकन कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में फीस काफी अधिक होने के कारण गरीब तबके के होनहार बच्चे भी इसमें पढ़ाई करने से वंचित रह जाते हैं । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही युवा कांग्रेस के बैनर तले कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों का दौरा कर निरीक्षण किया जाएगा की उन स्कूलों में 25% गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा दिया जाता है या नहीं । उन्होंने अपना एक मोबाइल नंबर भी दिया जिसकी सहायता से लोग इससे संबंधित मुद्दों पर उनसे सलाह आदि ले सकते हैं । इस अवसर पर उनके साथ वकील राजकिशन बेलदार सहित उनके अन्य समर्थक सदस्य मौजूद थे ।