
कुल्टी। धेमोमैन कोलयरी फ्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक राजबल्लभ प्रसाद को सेवानिवृत होने के अंतिम दिन बुधवार को नरसमूंदा सर्कल के सभी सात स्कूलों के शिक्षकों और धेमोमैन कोलयरी फ्री प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा उन्हें फेयरवेल दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और उनके सहयोगियों ने उन्हें ब्रीफकेस, छाता, टॉर्च डायरी कलम एवं अन्य उपहार देकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय नोनिया, जेसीसी सदस्य विनोद सिंह, मनोज नोनिया, भीम प्रसाद नोनिया, अमरनाथ शर्मा, सत्यनारायण राय के अलावा स्कूल के शिक्षक जितेंद्र नोनिया, योगेश्वर महतो विकी कुमार साव जितेंद्र साव, नरसमुंदा सर्कल के सातों स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित थे। जबकि एसआई कार्यालय के प्रतिनिधि जंयत मंडल के साथ सेवानिवृत हो चुके शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लिए। इस मौके पर पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि प्रधानाध्यापक राजबल्लभ प्रसाद इस स्कूल में अपने अध्यापन कार्यकाल के 29 साल दिए। उनके नेतृत्व में इस स्कूल का काफी विकास हुआ। शिक्षा की स्तर भी बेहतर हुई। आज वे सेवानिवृत हो रहे हैं। लेकिन उनके द्वारा इस स्कूल में स्थापित किया गया अनुशासन और विकास कार्य हम लोगों को हमेशा याद रहेगा। उन्होंने राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षा के माध्यम से जो सहयोग दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है।हमारी कामना है कि अब वह सेवानिवृत होकर अपने परिवार के बीच स्वस्थ और आनंदपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करेंगे। 1 अगस्त से इस विद्यालय का शिक्षक प्रभारी का भार जितेंद्र नोनिया को सोपा गया है। वही नरसमुंदा सर्कल के पांच विद्यालयों में नए प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए हैं। उन्हें भी सम्मानित किया गया।
