आसनसोल।:आलू और प्याज के दर पर निगरानी रखने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नियामतपुर बाजार में व्यवसायों के दुकानों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के टीम के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन को लेकर नियामतपुर बाजार के विभिन्न थोक व खुदरा दुकानों का निरीक्षण कर आलू, प्याज के दर की जानकारी ली गई। इस संदर्भ में डिप्यूटी मजिस्ट्रेट ललित सेन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर रिटेल, होल सेल दुकान का। निरीक्षण किया गया तथा आलू प्याज के दर की जानकारी ली गई कृषि दफ्तर, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की कोई दर को नियंत्रित रखा जा सके और साधारण व्यक्ति व क्रेता को कोई परेशानी न हो, देखा गया कि मूल्य में गिरावट हो रहा है।
