नितुरिया: सांतुड़ी प्रखंड के बालितोड़ा ग्राम पंचायत के सुनुड़ी स्थित तेलकुपी बारनी समिति द्वारा शनिवार को अदाणी फाउंडेशन, दामोदर सीमेंट वर्क्स की पहल और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) परियोजना के सहयोग से वृक्ष से विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 5 एकड़ भूमि पर 3000 पेड़ लगाकर हरा-भरा किया जाएगा। मौके पर दामोदर सीमेंट वर्क्स की ओर से चिन्मय पति, कमल माजी,सुवेन्दु सिंह तथा तेलकुपी बारनी समिति की ओर से बेल टुडू, जयसेन, प्रमुख सामाजसावी चंडीचरण रॉय और आदिवासी ग्राम स्वयं सहायता के सदस्यों के अलावा सामुदायिक विकास अधिकारी, सांतूरी ब्लॉक, सांतूरी थाना प्रभारी, आईडीओ सांतूरी, एसई (स्कूल) सांतूरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कई तरह के फलदार और छायादार पौधे लगाए। अतिथियों ने कहा कि यह मौसम पौधों के विकास के लिए अच्छा है। इसमें पौधों की जड़ें मिट्टी में अपना भलीभांति विकास कर जड़ें जमा लेती हैं। लेकिन उससे भी अहम बात है इन लगाए गए पौधों की देखभाल करना। इन पौधों को एक नन्हें बच्चे की तरह देखभाल करना हमसब की जिम्मेवारी है। तभी हम सभी वातावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बच सकेंगे और हमारी भावी पीढ़ी पृथ्वी पर सुरक्षित रह सकेगी।