
कोलकाता, 25 जुलाई (शंकर जालान)। अमर बलिदानी रामकुमार कोठारी के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार (28 जुलाई) को स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। राम-शरद कोठारी स्मृति संघ (कोलकाता) के बैनर तले सुबह दस बजे से पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित बिन्नानी भवन में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करेंगे समाजसेवी देवकी नदंन तोदी। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट (प्रधान वक्ता), समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह (प्रधान अतिथि) व डॉ कुमार राज व डॉ अभिषेक पोद्दार (विशिष्ट अतिथि) उपस्थित रहेगे। संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) ने बताया कि श्री सालासर भक्त वृंद (कोलकाता) के सहयोग से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विशाल बागला, प्रभात जैन, पवन गुप्ता व अभिषेक बजाज सक्रिय हैं।