नितुरिया : खाद्यान्न की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सप्ताह भर चलने वाले विरोध सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार 24 जुलाई की सुबह 9:30 बजे नितुरिया प्रखंड के सरबड़ी मोड़ के बस स्टैंड क्षेत्र में एस यू सी आई (सी) द्वारा एक रोड मीटिंग आयोजित की गई।
एसयूसीआई (सी) की पुरुलिया (उत्तर) जिला समिति के सदस्य और एआईयूटीयूसी के पुरुलिया जिला सचिवालय के सदस्य कॉमरेड नवनी चक्रवर्ती, पुरुलिया (उत्तर) जिला कमिटी के सदस्य अनिल बाउरी सहित अन्य ने रिमझिम बारिश के बावजूद भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक में वक्ताओं ने अनाजों की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र और राज्य सरकार पर तीव्र प्रतिरोध जताया। कहा कि इससे आम जनजीवन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही
सड़क सुरक्षा के बहाने रात साढ़े आठ बजे के बाद ऑटो-टोटो पर प्रतिबंध लगाने के प्रशासनिक आदेश का भी कड़ा विरोध किया।
