पुरुलिया : पुरुलिया जिले के झालदा थाना क्षेत्र के तुलिन ग्राम पंचायत के रांची पुरुलिया रोड से तुलिन पीडब्लू डी.बंगला जाने वाली सड़क की खराब अवस्था से परेशान तुलिन नामोपाड़ा दुर्गा मंदिर के निवासियों ने सड़क सुधार करने की मांग की है।
इस संबंध में स्थानीय गांव के निवासी सुरभि सेन,शिक्षा दत्ता, गोविंद प्रसाद दत्ता और गौरव दत्ता ने कहा कि बरसात आते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इस गांव के करीब पचास परिवार इस सड़क से आना जाना करते हैं।
रात के अंधेरे में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बच्चों को तो और भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हालांकि गांव में अन्य सड़कें भी पक्की हैं, लेकिन इस पाड़ा की सड़को पर पंचायत की नजर नहीं है। हालांकि चुनाव के समय नेता लोग आते हैं और सड़क बनाने का वायदा कर चले जाते हैं।पर सड़क में सुधार नहीं हो पाता है। गांव के लोगों ने तुरंत सड़क मरम्मत की मांग की प्रशासन से की है।
इस विषय मे तुलीन ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा महतो ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।