हुगली (हरिपाल) : विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट के श्रावणी मेला सेवा शिविर में कांवड़िया बंधुओं, श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिये कच्ची रसोई, चाय – शिकंजी, भोजन, विश्राम की व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। समाजसेवी आनंद कुमार अग्रवाल (चाँद बाबू) की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के उद्घाटनकर्ता सत्यनारायण देवरालिया, प्रमुख अतिथि उमाशंकर क्याल, सुरेश गुप्ता, शंकरलाल कारीवाल, के डी अग्रवाल, सुभाष जैन (कलानोरिया) ने समिति के कार्यकर्ताओं की सेवा भावना की सराहना की । इस अवसर पर 4 नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया गया। अतिथियों एवं हजारों कांवड़िया बंधुओं ने समिति भवन स्थित शिव मंदिर में भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। संस्था के चेयरमैन गोरधन निगानियाँ ने बताया समाजसेवी मनोहरलाल दीवान, ललित बेरीवाल, सजन सराफ, दयानंद निगानिया ने संस्था की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी है । उन्होंने संस्था की भावी योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी दी। अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया ने सहयोगी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भवन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 4 तक की शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। होमियोपैथिक, एलोपेथिक चिकित्सा, कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है। समिति के सचिव अजय निगानिया, मनीष निगानियाँ, संयोजक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, मोहन गोयल, सुमित निगानिया, मुकेश निगानिया एवं कार्यकर्त्ता सक्रिय हैं ।