जामुड़िया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ख़राब होकर खड़ी सामान से भरी दस पहिया लॉरी को दूसरी दस पहिया लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लॉरी का ड्राइवर केबिन में फसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जमुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत के श्रीपुर पुलिस फाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर चांदा और बोगरा के बीच काली मंदिर के सामने हुई। मालूम हो कि भूसा लदी लॉरी उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इसी बीच ख़राब लॉरी का चालक गाड़ी छोड़कर तेजी से भाग निकला। आज सुबह-सुबह हुई इस घटना की खबर मिलते ही श्रीपुर चौकी की पुलिस, जामुड़िया यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग बचाव दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और दो क्रेनों की मदद से लॉरी में फंसे चालक को बाहर निकाला। भारी प्रयास के बाद केबिन काटकर लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास से गंभीर रूप से घायल चालक को बचाकर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं जिस लॉरी से दुर्घटना हुई थी, उसे बचाया गया और बीच सड़क पर खराब हुई लॉरी को हटाया गया और अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को जाम से मुक्त कराया गया।इस घटना में कई गाड़ियां काफी देर तक फंसी रहीं