
रानीगंज/विजनलाईफ मानव अधिकार फाउंडेशन के तत्वाधान में झांझरा माझिपारा स्थित कार्यालय में स्वयं सहायता समूह सेल्फ ग्रुप का उद्घाटन किया गया ।इस समूह का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए न्यूनतम व्याज दर पर ऋण मुहया कराएगी। तथा उनको मुफ्त में हैंड मेड वस्तुओं को बनाने तथा उसका मार्केटिंग करने का प्रशिक्षण भी देगी। संस्था के संस्थापक कुलदीप कुमार सिंह की दिशा निर्देश में ये कार्यक्रम की शुरुआत की गई , विनय भूषण पोद्दार, राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर रमेश बरनवाल, सैयद अब्दुल आलिम इस प्रोजेक्ट के प्रमुख सदस्य के रूप में इसकी देख रेख करेंगे। तथा इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव शिवासराय पंडित, धनलोक नारायण, राजेश बरनवाल, पीटर चौधरी, संतोष बरनवाल, संजय वर्णवाल, प्रवीण, शत्रुधन, अमित झा उपस्थित थे।
