आद्रा:- शहीद दिवस के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता समर्थक आद्रा रेलवे स्टेशन से कोलकाता के धर्मतल्ला के लिए रवाना हुए थे। शहीद दिवस से लौट रहे समर्थकों को रविवार आधी रात को खाने-पीने की दुकानें बंद होने के बाद भी आड़रा ग्राम पंचायत के प्रधान तुफान रॉय ने लंबी यात्रा के इन समर्थकों की मदद के लिए आगे आए।
आड़रा ग्राम पंचायत प्रधान सुबह 2 बजे तक आद्रा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मुढ़ी, घुगनी के साथ हरी मिर्च, प्याज और पीने का पानी भरपूर मात्रा में खिलाया। तूफ़ान राय ने कहा, ”दीदी के आह्वान पर रात में शिरोमणि ट्रेन से पुरुलिया जिले के हजारों पार्टी कार्यकर्ता शहीद रैली से लौटे, इनमें दूर-दूर से आये लोग भी थे।
रात के इस समय दुकानें खुली नहीं मिलेंगी, सभी दुकानें बंद थी। सभी लोग भूखे थे इसलिए कुछ खाने की व्यवस्था की गई। रात में कोई भूखा न रहे इसके लिए मैंने आद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर जितना हो सका कुछ खाने की व्यवस्था की। ताकि किसी को भूखा रहकर रात न गुजारनी पड़े। शहीद रैली से लौटे सभी लोगों ने तूफान राय को बधाई दी और कहा, ‘रात में हमें खाना नहीं मिला, शायद हमें भूखे रहकर रात गुजारनी पड़ती। उन्होंने प्रधान तूफान राय की व्यवस्था की सराहना की।’