कोलकाता । महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से इमामी सिटी कम्युनिटी हॉल में सावन मेला की सभी ने सराहना की । सावन मेला के आयोजन में खुशबु बजाज, प्रीति जैन, श्वेता मोर, पूजा मित्तल एवम युवा महिला उद्यमी सक्रिय रहे । खुशबु बजाज ने बताया 40 स्टाल में राखी, बंदरवार, लड्डू गोपाल की पोशाक, डायमंड, गोल्ड – सिल्वर के गहने, रेजिन आर्ट गिफ्ट आइटम, बेड शीट, बच्चों, युवक – युवतियों के आकर्षक परिधान, घर की सजावट के सामान एक स्थान पर उपलब्ध हैं । उन्होंने कहा सावन मेला दैनिक जीवन में उपयोगी सामान को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए सफल प्रयास है । सोमवार 22 जुलाई से सावन माह प्रारम्भ हो रहा है । पूजन सामग्री का भी प्रदर्शनी में ध्यान रखा गया । आयोजकों पूजा मित्तल, श्वेता मोर, खुशबू बजाज, प्रीति जैन ने इमामी परिवार की सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।