बराकर (संवाददाता)।”उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन”संस्थान के द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब असाहय एवं ज़रूरत मंद लोगों के लिए लागतार सामाजिक कार्य कर अहंभूमिका निभा रहे है ठंड हो, गर्मी हो या हो वर्ष संस्था के सभी सदस्य लगातार अपने कर्तव्यों पर खरे उतर रहे हैं। समाज को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे है ऐसे में अपने सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए “उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन”संस्थान ने समाज के उन सभी रक्त दाता हीरो को फ़लाह-ए-आम-पंचायत कमेटी के मौजूद लोगों के बीच सम्मानित किया गया, सम्मानित हुऐ ये सभी सद्स्य दिन को दिन नहीं समझते, रात को रात नहीं समझते, एक मात्र फ़ोन कॉल पे आधी रात को भी सारी बंदिशें तोड़ समाज और इंसानियत के लिए आगे आकर हॉस्पिटल के बेड पे सोये लोगो की जान बचाने के लिए रक्त दान करने को तैयार हो जाते है, ये नियामतपुर निवासी 6 लोग *सलीम भाई, सादाब भाई, पप्पू भाई, नदीम राही भाई, मनौवर अंसारी भाई, आलम भाई* ये सभी रक्त दाता बहोत ही रेयर पाये जाने वाले नेगेटिव ब्लड ग्रुप के है।
“उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन” संस्था के अंकित अग्रवाल उर्फ (टोनी),नौशाद अंसारी,वसीम खान और राजा अहमद सिद्दीकी ने इन सभी रक्तदाताओं को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के शेखर राजनीवाल ने कहा कि मैं नहीं जानता इनके बैंक एकाउंट का बैलेंस, मगर इनकी इंसानियत की तिजोरी बेहद भारी हुई है,और हमारे लिए हमारे सभी डोनर पूजनीय है, हमारी सारी मेहनत तभी सफल होती है जब ये लोग आगे आकर ज़रुरत मंद को अपना कीमती रक्त दान कर नई जिन्दगी प्रदान करते है उन्होने कहा कि अगर भारत वर्ष का युवा वर्ग दृढ़ संकल्प कर ले तो एक भी लोग की मृत्यु रक्त की कमी से नही होगी इस लिए में समाज के हर युवाओं से अपील है की ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी रक्त दान करने में भाग ले ।