DARBHANGA :बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि VIP यानी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घर में ही उनकी हत्या की गई है।
दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है।
घर में मिला क्षत-विक्षत शव
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। रिपोर्ट के मुताबिक धारदार हथियार से घर पर ही मुकेश सहनी की बेरहमी से हत्या की गई है। उनके शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि मुकेश सहनी इस समय मुंबई में हैं। वे पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद पटना के लिए निकल चुके हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे। मुकेश सहनी मुंबई में हैं लेकिन वे फोन पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।
