जामुड़िया। जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत नार्थ बुक इलाका में चोरों के आतंक से त्रस्त स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को फाड़ी प्रभारी को लिखित शिकायत किया गया है।इस विषय में जानकारी देते हुए नॉर्थ बुक निवासी राजीव झा(पिंटू)ने कहा की पिछले 15 दिनों से 7 से 8 लोगों के एक समूह द्वारा इलाका के लोगों को परेशान कर रख दिया गया है।चोरों के इस आतंक से भैभीत महिलाएं घरों में रहना नहीं चाहती है।उन्होंने बताया कि रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे चोरों के समूह द्वारा घर के पीछे स्तिथ खिड़की को तोड़ा जा रहा था।वही लड़के द्वारा तोड़फोड़ की आवाज सुनकर हल्ला मचाने पर घर के सभी सदस्य चोरों का पीछा किए लेकिन सभी भाग खड़े हुए।उन्होंने कहा की नॉर्थ बुक इलाका में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है।वही पुलिस प्रशासन से निवेदन है की चोरों के इस बढ़ते मनोबल के खिलाफ ठोस कारवाई किया जाना चाहिए।
