
आसनसोल। हजरत कश्मीरी शाह बाबा आर ए के उर्स मुबारक के शुभ अवसर पर रविवार रात पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज और हीरापुर क्षेत्र के प्रभारी मोहम्मद मंसूर, एआईएमआईएम के जिला प्रतिनिधियों के एक दल ने एक साथ पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल हीरापुर 8 नंबर क्षेत्र स्थित हजरत कश्मीरी शाह बाबा आर ए के दरगाह पर दुवा की ।
