रानीगंज (संवाददाता) :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज के वर्ष 2022 / 23 के लिए नई कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इंस्टॉलेशन ऑफिसर डॉ कासिम मौला राज्य अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नई कमेटी के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। रानीगंज शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर शिवाजी सरकार एवं सचिव डॉ सुमित अग्रवाल को शपथ ग्रहण करवाया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अरूपानंद पाल ने नए अध्यक्ष को बेच पहनाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्य सचिव डॉ शिव वरत बनर्जी , मास्टर ऑफ शिरोमणि डॉक्टर अब्दुल क्यूम ने आई एम ए संविधान के बारे में जानकारी दी एवं कहां की चिकित्सकों को लोग ईश्वर के बराबर का दर्जा देते हैं हमें निरंतर हमेशा प्रयास करना चाहिए कि लोगों के इस विश्वास पर हमेशा खरा उतरे। एवं चिकित्सा क्षेत्र के पश्चात जो समय मिलता है समाज सेवा के क्षेत्र में दे। नए अध्यक्ष डॉक्टर शिवाजी सरकार ने कहा कि आप लोगों ने विश्वास करके मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है अपने कार्यकाल में अपनी टीम को लेकर संस्था के बैनर तले सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान देने का प्रयास करूंगा निरंतर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का इलाज उस कैंप में किया जा सके। नवनियुक्त सचिव प्रतिभाशाली युवा एमडी चिकित्सक सुमित अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा करने का अवसर उन्हें बराबर मिलता है रानीगंज आई एम ए का सचिव बनने के पश्चात निरंतर वे समाज सेवा की तरफ प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ एसके बासु, डॉक्टर अनिर्बन घोष, डॉक्टर शुभेंदु माजी, डॉक्टर मनीष रंजन, डॉ के एल केसरी, डॉ सुरेश, डॉक्टर अंसारी, डॉ कौशिक सूर ने भी विचार व्यक्त किए ।