रानीगंज/ विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण ,वृक्ष एवं प्रकृति संबंधी सवसवर कविता वाचन किया गया । विद्यार्थियों ने पुनरनवीकरण के महत्व पेड़ों के फायदे के बारे में एवं वनों की कटाई की नकारात्मक परिणाम के बारे में राय साझा की। पत्तों से बनी टोपी पहने छात्रों ने उत्सव के दौरान एक अनोखी प्रस्तुति दे रहे थे वन संरक्षण पर छात्रों द्वारा एक वित्त चित्र का प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में छात्रों में दुनिया भर के जंगलों की वर्तमान स्थिति, जैव विविधता तथा एवं जलवायु परिवर्तन को कम करने में पेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया । स्कूल की प्रिंसिपल मंदिरा दे ने कहा कि हर किसी को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए ।