चिरकुंडा। चिरकुंडा एसबीआई बैंक के समीप से बीसीसीएल दही बड़ी में कार्यरत साधन बाउरी नामक महिला से सोमवार की दोपहर 40 हजार रू का झांसा देकर एक युवक भाग खड़ा हुआ। इस संदर्भ में स्थानीय चिरकुंडा थाना की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना क्रम के विषय में जानकारी ली। जानकारी देते हुए साधन बाउरी ने बताया कि वह बीसीसीएल में कार्यरत कोलकर्मी है और वह 40 हजार रू एसबीआई चिरकुंडा शाखा से निकालकर बैंक के बाहर निकली तब तक बैंक के बाहर ही बाइक सवार एक युवक उन्हें रोका और पूछा कि आपके लड़के नहीं है तो उन्होने कहा कि लड़के हैं।युवक ने कहा कि कहीं काम करता है कि नही उन्होंने कहा कि काम नही करता हैं। फिर युवक ने कहा कि कितने पैसे बैक से निकाले तो उन्होंने बताया कि 40 हजार रू की निकासी किए हैं उसने छक कर कहा कि पैसे की गिनती की तो साधन बाउरी ने कहा कि नहीं पैसे की गिनती तो उन्होंने नहीं की इस पर युवक
बोले कि पैसे निकालिए और पैसे गिन देते हैं पैसे गिनने लगा उचक्का और फिर बोला कि पैसा लेकर चलते बना और कहा की कुछ देर में हम आते हैं और वहां खड़ी साधन बाउरी उस उचक्के का इंतजार करती रही पर वह पैसा लेकर चलते बना और अंततः व अपने बहू के साथ बैंक मैनेजर के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम को बताया बैंक द्वारा पुलिस को सूचना देकर साधन बाउरी के साथ हुई घटना के संदर्भ में बताया इस पर मौके पर पुलिस पहुंचेी और बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि साधन बावरी जो गांव की भोली भाली औरत थी और उनके सरलता का फायदा उचक्का फायदा उठाया है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को जांच की जा रही है सुराग मिलने पर ऐसे असामाजिक तत्व को छोड़ा नहीं जाएगा जल्द पुलिस ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ेगी।