रानीगंज। जैसे-जैसे आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की तारीख यानी 12 अप्रैल नजदीक आ रही है सभी सियासी दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है आसनसोल लोकसभा का यह उपचुनाव सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है क्योंकि इस सीट पर अब तक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा नहीं रहा यही वजह है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पुरजोर कोशिश की जा रही है ताकि इस सीट पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस अपना जीत दर्ज कर सके इसी क्रम में आज प्रदेश युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शाइनी घोष ने रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में रोड शो के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया बल्लभपुर इलाके के विभिन्न इलाकों में शाइनी घोष का काफिला गया और उन्होंने लोगों से शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता व भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। सायनी घोष का यह चुनाव प्रचार अभियान बल्भपुर बसतला मोड़ से शुरू होकर एगारा गांव के दुर्गा मंदिर के निकट आकर समाप्त हुआ।