जामुड़िया। बरसात का मौसम शुरू होते ही मच्छरों से होने वाले डेंगू,मलेरिया आदि बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।वही इसी को देखते हुए जामुड़िया पंचायत समिति के डबराना ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में दवा का छिड़काव करने का काम शुरू कर दिया गया है।इस क्रम में खास केंदा कैंटीन पाड़ा सहित संलग्न इलाकों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।डबराना ग्राम पंचायत की प्रधान परमिला कोल तथा उप प्रधान ब्रजेश पांडे ने बताया की पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मच्छरों को मरने के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए पूरे पंचायत इलाके में छिड़काव का काम चल रहा है।उन्होंने बताया की दवा छिड़काव करने वालो को निर्देश दिया गया है की नालियों सहित जिस स्थान पर जल जमाव होता है वहा विशेष तौर पर छिड़काव किया जाना चाहिए।दवा का छिड़काव होने से काफी हद तक मच्छरों के प्रकोप से निजात मिलेगी जिससे बीमारियों से बचाव मिलेगा।