कोलकाता । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती महाराज की अध्यक्षता एवम महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज के सानिध्य में ब्रहम्मयी काली मन्दिर, नोआपाड़ा में भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा उत्सव मनाया जा रहा है । स्वामी परमात्मानन्द महाराज ने कहा 7 जुलाई को रथयात्रा में विशिष्ट अतिथि, समाजसेवी एवम श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे । राजगुरु, बीकानेर स्वामी विशोकानन्द भारती महाराज ने कहा सनातन हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्रीकृष्ण का एक रूप है । जगन्नाथ भगवान की महिमा ऐसी है कि इनकी रथयात्रा का दर्शन करने से पुण्य अर्जित होता है । रथयात्रा में उनके साथ बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा होती हैं । जगन्नाथ भगवान का मन्दिर गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय के लिये महत्वपूर्ण है । इस सम्प्रदाय के संस्थापक श्री चैतन्य महाप्रभु जगन्नाथ भगवान के भक्त थे और कई वर्षों तक पुरी में उन्होंने साधना की थी । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने सत्संग भवन, मालापाड़ा में रथयात्रा में शामिल होने का निवेदन श्रद्धालु भक्तों से किया है ।